रंगदारी वसूलने के आरोप में दो गिरफ्तार
कोलकाता. न्यूटाउन में एक कंपनी के लोगों को आतंकित कर उनसे रंगदारी वसूल करने के आरोप में न्यूटाउन थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके नाम भजाई सरकार और हैदार अली बताये गये हैं. उनमें से एक बारासात के सांसद काकुली घोष दस्तीदार का घनिष्ठ और दूसरा विधायक सब्यसाची दत्त का घनिष्ठ […]
कोलकाता. न्यूटाउन में एक कंपनी के लोगों को आतंकित कर उनसे रंगदारी वसूल करने के आरोप में न्यूटाउन थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके नाम भजाई सरकार और हैदार अली बताये गये हैं. उनमें से एक बारासात के सांसद काकुली घोष दस्तीदार का घनिष्ठ और दूसरा विधायक सब्यसाची दत्त का घनिष्ठ है. आरोप है कि दोनों के कंपनी के लोगों को धमकाते थे. पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किये हैं. इन दोनों को बुधवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया.