26 जून को बीए/बीएससी पार्ट थ्री के नतीजे
कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय के बीए/बीएससी पार्ट थ्री ( आनर्स एवं मेजर) परीक्षा-2015 का परिणाम 26 जून को घोषित होगा. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके बरुआ द्वारा जारी प्रेस बयान में यह जानकारी दी गयी. प्रेस बयान में कहा गया है कि परीक्षा परिणाम दोपहर 2.30 बजे से वेबसाइट ६६६.६ु१ी२४’३२.ल्ल्रू.्रल्ल / ६६६.ी७ंेी३ी.ूङ्मे 10 अंकों का […]
कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय के बीए/बीएससी पार्ट थ्री ( आनर्स एवं मेजर) परीक्षा-2015 का परिणाम 26 जून को घोषित होगा. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके बरुआ द्वारा जारी प्रेस बयान में यह जानकारी दी गयी. प्रेस बयान में कहा गया है कि परीक्षा परिणाम दोपहर 2.30 बजे से वेबसाइट ६६६.६ु१ी२४’३२.ल्ल्रू.्रल्ल / ६६६.ी७ंेी३ी.ूङ्मे 10 अंकों का रोल नंबर इंटर कर हासिल किया जा सकता है. गजेट तथा मार्क्सशीट कॉलेजों के प्रतिनिधियों को 30 जून को सौंपी जायेगी.