जल निकासी व्यवस्था दुरूस्त करना हमारी पहली प्राथमिकता: हरेंद्र सिंह

कोलकाता. बारिश के दौरान रास्ते पर जल जमाव को रोकने के लिए दमदम नगरपालिका ने कई विशेष कदम उठाये हैं. बड़े और छोटे नाले को साफ करने के साथ नालियों में पड़े प्लास्टिक को हाटने को काम किया जा रहा है. इस संबंध में दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने बताया कि नगरपालिका अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 9:05 PM

कोलकाता. बारिश के दौरान रास्ते पर जल जमाव को रोकने के लिए दमदम नगरपालिका ने कई विशेष कदम उठाये हैं. बड़े और छोटे नाले को साफ करने के साथ नालियों में पड़े प्लास्टिक को हाटने को काम किया जा रहा है. इस संबंध में दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने बताया कि नगरपालिका अंचल में जल जमाव से लोगों को निजात दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसी अनुरूप कार्य प्रगति पर है. इसके लिए कर्मचारियों को काम पर लगाया गया है, एक ओर नाले की सफाई की जा रही है, दूसरी ओर प्लास्टिक को हटाने का काम किया जा रहा है, ताकि बारिश होने के बाद पानी आसानी से इलाके से निकल जाये. उन्होंने बताया कि कुछ रास्तों के मरम्मत का काम भी किया जा रहा है, लेकिन रास्ता मरम्मत का बड़ा काम बारिश के बाद आरंभ होगा. उन्होंने कहा कि माल रोड के रास्ते के मरम्मत का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि पीके गुहा रोड सहित अन्य इलाके में केएमडीए का भी काम हो रहा है.