श्यामनगर वेभरली जूट मिल खुली
कोलकाता. एक महीने से बंद श्यामनगर वेभरली जूट मिल बुधवार को खुल गयी. मिल खुलने पर मिल के श्रमिकों ने बुधवार को खुशी जतायी. मिल में 3500 हजार श्रमिक कार्यरत हैं. 11 मई को मिल प्रबंधन ने उत्पादन में घाटा का करण दिखा कर मिल में सस्पेंशन ऑफ वर्क्स का नोटिस जारी कर दिया था. […]
कोलकाता. एक महीने से बंद श्यामनगर वेभरली जूट मिल बुधवार को खुल गयी. मिल खुलने पर मिल के श्रमिकों ने बुधवार को खुशी जतायी. मिल में 3500 हजार श्रमिक कार्यरत हैं. 11 मई को मिल प्रबंधन ने उत्पादन में घाटा का करण दिखा कर मिल में सस्पेंशन ऑफ वर्क्स का नोटिस जारी कर दिया था. त्रिपक्षीय बैठक के बाद मिल को खोला गया.