हुगली मदरसा पहुंचे शमिक व लॉकेट
(फोटो पेज चार पर बीजेपी हुगली के नाम से)हुगली. ऐतिहासिक हुगली मदरसा काफी बदहाल है. मदरसा की मौजूदा स्थिति जानने के लिए बुधवार को वहां भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य और लॉकेट चटर्जी पहुंचे. मदरसा की ओर से बताया गया कि वहां लंबे समय से पढ़ाई बंद है. शिक्षकों का बेवजह तबादला किया जा रहा है. […]
(फोटो पेज चार पर बीजेपी हुगली के नाम से)हुगली. ऐतिहासिक हुगली मदरसा काफी बदहाल है. मदरसा की मौजूदा स्थिति जानने के लिए बुधवार को वहां भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य और लॉकेट चटर्जी पहुंचे. मदरसा की ओर से बताया गया कि वहां लंबे समय से पढ़ाई बंद है. शिक्षकों का बेवजह तबादला किया जा रहा है. लगभग 200 वष पुराने इस मदरसे में लगभग 35 वर्षों से हेडमास्टर की नियुक्ति नहीं हुई है. छात्रों के दाखिले का कार्य भी बंद है. बांग्ला और उर्दू माध्यम से यहां कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होती थी, लेकिन मदरसे में शिक्षक का अभाव है. हॉस्टल अधीक्षक का भी तबादला हो गया है. शमिक भट्टाचार्य ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया है. इधर, मुसलिम संरक्षण मोरचा की ओर से हाजी मोहम्मद मोहसिन के दान से चलनेवाले इस मदरसा की स्थिति में सुधार के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है.