महिला की तत्परता से पकड़े गये उचक्के
(फोटो पेज चार पर स्नैचिंग हुगली के नाम से)हुगली. महिला की साहस और तत्परता से दो उचक्के पुलिस की गिरफ्त में आ पाये. घटना चंदननगर के लालबागान इलाके की है. बुधवार को वहां से महिला उज्ज्वला दे गुजर रही थी, तभी दो उचक्कों ने उसे घेर लिया. उसके गले से चेन छीन कर जैसे ही […]
(फोटो पेज चार पर स्नैचिंग हुगली के नाम से)हुगली. महिला की साहस और तत्परता से दो उचक्के पुलिस की गिरफ्त में आ पाये. घटना चंदननगर के लालबागान इलाके की है. बुधवार को वहां से महिला उज्ज्वला दे गुजर रही थी, तभी दो उचक्कों ने उसे घेर लिया. उसके गले से चेन छीन कर जैसे ही दोनों भागने लगे, महिला ने उनमें से एक को दबोच लिया. दूसरे को पकड़ने के लिए महिला ने शोर मचाया, तो स्थानीय लोगों ने उसे भी पकड़ लिया. उसके बाद दोनों की जमकर पिटाई हुई और बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया. उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. आरोपियों के नाम सोमेन मिस्त्री और स्वरूप पाल बताये गये हैं. वे महाडांगा के रहनेवाले हैं. आरोपी युवकों की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. आरोपियों को चंदननगर अदालत में पेश करने पर उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.