हेस्टिंग्स जूट मिल पर नहीं हो पायी बैठक
हुगली. लगभग 24 दिनों से जारी मजदूरों की हड़ताल की वजह से रिसड़ा स्थित हेस्टिंग्स जूट मिल का कार्य पूरी तरह ठप है. समस्या के समाधान के लिए बुधवार को श्रम मंत्री मलय घटक ने त्रिपक्षीय बैठक बुलायी थी, लेकिन मिल प्रबंधन के किसी भी अधिकारी के नहीं आने से बैठक नहीं हो पायी. मिल […]
हुगली. लगभग 24 दिनों से जारी मजदूरों की हड़ताल की वजह से रिसड़ा स्थित हेस्टिंग्स जूट मिल का कार्य पूरी तरह ठप है. समस्या के समाधान के लिए बुधवार को श्रम मंत्री मलय घटक ने त्रिपक्षीय बैठक बुलायी थी, लेकिन मिल प्रबंधन के किसी भी अधिकारी के नहीं आने से बैठक नहीं हो पायी. मिल की मौजूदा समस्या के समाधान के लिए लगभग 11 श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि मंत्री से मिले. मंत्री ने श्रमिकों की समस्या के बारे में सुना और आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह इस मुद्दे को लेकर बैठक की जायेगी.