वज्रपात से छात्र सहित दो की मौत
हावड़ा. दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से एक छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गयी. एक मवेशी भी मारा गया. जयपुर थाना के अमड़ागुड़ी इलाके में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे 11वीं कक्षा का छात्र सुप्रभात पाल (19) इलाके के ही एक तालाब में स्नान करने गया था. इस दौरान तालाब में वज्रपात होने […]
हावड़ा. दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से एक छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गयी. एक मवेशी भी मारा गया. जयपुर थाना के अमड़ागुड़ी इलाके में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे 11वीं कक्षा का छात्र सुप्रभात पाल (19) इलाके के ही एक तालाब में स्नान करने गया था. इस दौरान तालाब में वज्रपात होने से उसकी चपेट में आकर सुप्रभात की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, उलबेडि़या थाना इलाके में वज्रपात से एक महिला व उसकी गाय की मौत हो गयी. महिला मैदान में बंधी अपनी गाय को लाने गयी थी. इस दौरान वज्रपात की चपेट में वह आ गयी.