किसानों की सहायता के लिए राज्य सरकार ने बनाया माटी कथा एप्प

कोलकाता. राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग के सभी अधिकारियों को टैबलेट पीसी मुहैया कराया जायेगा, ताकि वह आसानी से किसी भी क्षेत्र की मौसम की जानकारी जल्द से जल्द प्रदान कर सकें. इससे जिले के किसानों को काफी फायदा होगा. यह जानकारी बुधवार को राज्य के कृषि मंत्री पुर्णेंदु बसु ने दी. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 9:05 PM

कोलकाता. राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग के सभी अधिकारियों को टैबलेट पीसी मुहैया कराया जायेगा, ताकि वह आसानी से किसी भी क्षेत्र की मौसम की जानकारी जल्द से जल्द प्रदान कर सकें. इससे जिले के किसानों को काफी फायदा होगा. यह जानकारी बुधवार को राज्य के कृषि मंत्री पुर्णेंदु बसु ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 194 कृषि फॉर्म हैं, उनमें से 145 में यह क्रियान्वित किया जा चुका है. कृषि मुख्य रूप से मौसम पर ही निर्भर करती है. यहां उत्पादित तुलाईपांजी, गोविंदभोग व कालो मुनिया चावल के लिए मौसम की सही जानकारी देना बहुत जरूरी होता है. इसलिए राज्य सरकार ने मौसम की जानकारी देने के लिए विशेष एप्प ‘ माटी कथा ‘ का लांच करने का फैसला किया है. इस एप्प के जरिये किसानों को सीधे कृषि विशेषज्ञों के साथ जोड़ा जायेगा. इससे किसान सीधे विशेषज्ञों से कृषि संबंधी राय ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य की सूचना तकनीक एजेंसी वेबेल द्वारा इस एप्प का निर्माण किया गया है. इसके लिए राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में 127 कृषि प्रयुक्ति सहायकों की नियुक्ति की है, जो किसान व विशेषज्ञ के बीच संबंध स्थापित करने में मदद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version