राज्य मेें कानून व्यवस्था चिंताजनक नहीं, आइजी ने किया दावा
बैरकपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रही है राज्य सरकारकोलकाता. राज्य कानून-व्यवस्था विभाग के आइजी अनुज शर्मा ने बुधवार को राज्य सचिवालय में रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है. यहां कानून-व्यवस्था बिल्कुल चिंताजनक नहीं है. पुलिस पर हो रहे हमले के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन […]
बैरकपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रही है राज्य सरकारकोलकाता. राज्य कानून-व्यवस्था विभाग के आइजी अनुज शर्मा ने बुधवार को राज्य सचिवालय में रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है. यहां कानून-व्यवस्था बिल्कुल चिंताजनक नहीं है. पुलिस पर हो रहे हमले के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इन घटनाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने 15 अप्रैल से 20 जून तक पूरे राज्य के कानून-व्यवस्था पर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इन तीन महीने में यहां विभिन्न मामलों में 7158 लोगों की गिरफ्तार हुई है. प्रिवेंटिव गिरफ्तारियों की संख्या 50521 है. राज्य में विभिन्न मामलों को लेकर 3128 वारंट जारी किये गये हैं. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने 670 हथियार, 878 कारतूस, 3669 बम बरामद किये हैं. उन्होंने कहा कि पूरी घटना पर राज्य के पुलिस महानिदेशक स्वयं नजर रख रहे हैं. गौरतलब है कि बैरकपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में पिछले कुछ महीने में हिंसक घटनाओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. यहां की कानून व्यवस्था पर रिपोर्ट पेश करते हुए उन्होंने बताया कि इन तीन महीनों में यहां 2366 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. विशेष मामलों में 309 व प्रिवेंटिव रूप से 1710 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न मामलों के तहत यहां 133 वारंट जारी किये गये हैं, जबकि यहां से 33 बंदूक, 45 कारतूस व 3 बम बरामद किये हैं.