सुनील कुमार जैन अध्यक्ष मनोनीत
कोलकाता. तेरापंथ युवक परिषद, कोलकाता का वार्षिक अधिवेशन 20 जून को महासभा भवन में आयोजित हुआ. सुनील कुमार जैन (दूगड़) सत्र 2015-16 के लिए निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत हुए जबकि शैलेंद्र बोरड़ को उपाध्यक्ष (प्रथम), अभिषेक मणोत को उपाध्यक्ष (द्वितीय), अमित तातेड़ को मंत्री, संदीप रेड़ को सहमंत्री (प्रथम), जितेंद्र कुमार तातेड़ को सहमंत्री (द्वितीय), पवन […]
कोलकाता. तेरापंथ युवक परिषद, कोलकाता का वार्षिक अधिवेशन 20 जून को महासभा भवन में आयोजित हुआ. सुनील कुमार जैन (दूगड़) सत्र 2015-16 के लिए निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत हुए जबकि शैलेंद्र बोरड़ को उपाध्यक्ष (प्रथम), अभिषेक मणोत को उपाध्यक्ष (द्वितीय), अमित तातेड़ को मंत्री, संदीप रेड़ को सहमंत्री (प्रथम), जितेंद्र कुमार तातेड़ को सहमंत्री (द्वितीय), पवन कुमार सुराणा को कोषाध्यक्ष और विकास हीरावत को संगठन मंत्री बनाया गया. 28 जून को साध्वीश्री त्रिशलाकुमारीजी के सान्निध्य में शपथ ग्रहण समारोह उत्तर हावड़ा में आयोजित होगा.