किचन से फ्लैट में घुसे चोर, उड़ा लिये 12 लाख के जेवरात
कोलकाता. रात के अंधेरे में एक फ्लैट के किचन के जरिये कमरे में घुस कर वहां से कुल 12 लाख रुपये के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर चोरों का गिरोह फरार हो गया. घटना यादवपुर इलाके के पूर्वालोक फोर्थ रोड में मंगलवार देर रात की है. फ्लैट के मालिक अंशुमान मुखर्जी ने इसकी […]
कोलकाता. रात के अंधेरे में एक फ्लैट के किचन के जरिये कमरे में घुस कर वहां से कुल 12 लाख रुपये के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर चोरों का गिरोह फरार हो गया. घटना यादवपुर इलाके के पूर्वालोक फोर्थ रोड में मंगलवार देर रात की है. फ्लैट के मालिक अंशुमान मुखर्जी ने इसकी शिकायत पूर्व यादवपुर थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि किसी काम से उनका परिवार मंगलवार को बाहर गया था. बुधवार सुबह घर लौटने पर फ्लैट के कमरे में आलमारी खुली देख अन्य कमरे की तलाशी शुरू करने पर दोनों कमरे से कुल 11.15 लाख रुपये के जेवरात और 75 हजार रुपये नगदी गायब थे.