बिजली के झटके से महिला सब्जी विक्रेता की मौत

कोलकाता. बिजली के झटके से एक महिला सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. घटना चेतला इलाके के जमालुद्दीन मिी लेन में बुधवार सुबह को घटी. मृतका की पहचान मोनिका हाती के रूप में हुई है. वह दक्षिण 24 परगना के आमतल्ला की रहनेवाली थी. घटना की जानकारी चेतला थाने की पुलिस को दी गयी. वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 7:59 AM
कोलकाता. बिजली के झटके से एक महिला सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. घटना चेतला इलाके के जमालुद्दीन मिी लेन में बुधवार सुबह को घटी. मृतका की पहचान मोनिका हाती के रूप में हुई है. वह दक्षिण 24 परगना के आमतल्ला की रहनेवाली थी. घटना की जानकारी चेतला थाने की पुलिस को दी गयी.

वहां पहुंची चेतला थाने की पुलिस को लोगों ने बताया कि जमालुद्दीन मिी लेन में एक निर्माणाधीन मकान के एक खाली हिस्से में मोनिका रोजाना शाम को वजन करने का पल्ला बटखरा रखकर जाती थी. अगले दिन सुबह उस जगह से बटखरा लेकर सब्जी बेचती थी. बुधवार सुबह को वह आमतल्ला से यहां आकर बटखरा निकाल रही थी, तभी आसपास पड़े बिजली के तार के स्पर्श में आ जाने के कारण वह अचेत हो गयी.

एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. पुलिस के उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. निर्माणाधीन मकान के मालिक के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. मृतका के बेटे को इसकी सूचना दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version