नौ अगस्त को दिया जायेगा छठा जर्नलिज्म अवार्ड

कोलकाता. छठा वार्षिक जर्नलिज्म अवार्ड नौ अगस्त को दिया जायेगा. जर्नलिज्म अवार्ड कमेटी ने इसकी घोषणा की है. नौ अगस्त को एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हिंदी, उर्दू, बांग्ला एवं अंगरेजी अखबारों एवं टीवी चैनलों के पत्रकारों व फोटो जर्नलिस्टों को पुरस्कृत किया जायेगा. कमेटी के सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:05 PM

कोलकाता. छठा वार्षिक जर्नलिज्म अवार्ड नौ अगस्त को दिया जायेगा. जर्नलिज्म अवार्ड कमेटी ने इसकी घोषणा की है. नौ अगस्त को एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हिंदी, उर्दू, बांग्ला एवं अंगरेजी अखबारों एवं टीवी चैनलों के पत्रकारों व फोटो जर्नलिस्टों को पुरस्कृत किया जायेगा. कमेटी के सदस्यों में पूर्व पत्रकार बुरोशिवा दासगुप्ता व चितरंजन विश्वास एवं फोटो जर्नलिस्ट सुब्रत पत्रनविस ने बताया कि इस बार पुरस्कार वितरण समारोह स्वभूमि में आयोजित किया जायेगा. इस बार इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक पिनकॉन स्पिरिट लिमिटेड है. चार श्रेणी में कुल 19 पुरस्कार दिये जायेंगे. विजेता को अवार्ड के साथ 15 हजार रुपये नकद भी दिये जायेंगे. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी किसी एक वरिष्ठ पत्रकार को लाइफटाइम एचिवमेंट अवार्ड से नवाजा जायेगा. इस अवार्ड को पाने वाले को नकद इनाम के रुप में 50 हजार रुपये दिये जायेंगे. नामांकन जमा करने की तारीख 25 जून से 15 जुलाई तक है. जर्नलिज्म अवार्ड कमेटी का दावा है कि प्रत्येक बार की तरह इस बार भी पुरस्कारों के लिए विजेताओं का निष्पक्ष चयन किया जायेगा. विजेताओं का चयन सम्मानित जूरी करेगी.

Next Article

Exit mobile version