10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 को श्रम मंत्री करेंगे भद्रेश्वर श्यामनगर नार्थ मिल खोलने का निर्णय (फो 4)

उम्मीद श्रमायुक्त के कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय बैठक में प्रस्ताव -तीन दिन मजदूर यूनियन और प्रबंधकीय अधिकारी प्लांट लेबल बैठक कर उपजी समस्याओं का निदान ढूढे़ंगे हुगली. गुरुवार श्रमायुक्त कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक हुई , जिसमें यह प्रस्ताव लिया गया कि श्रम मंत्री मलय घटक आगामी 29 जून को तालाबंदी के शिकार भद्रेश्वर श्यामनगर नार्थ […]

उम्मीद श्रमायुक्त के कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय बैठक में प्रस्ताव -तीन दिन मजदूर यूनियन और प्रबंधकीय अधिकारी प्लांट लेबल बैठक कर उपजी समस्याओं का निदान ढूढे़ंगे हुगली. गुरुवार श्रमायुक्त कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक हुई , जिसमें यह प्रस्ताव लिया गया कि श्रम मंत्री मलय घटक आगामी 29 जून को तालाबंदी के शिकार भद्रेश्वर श्यामनगर नार्थ जूट मिल को खुलवाने के लिए आखिरी बैठक करेंगे. इधर तीन दिन मजदूर, यूनियन और प्रबंधकीय अधिकारी प्लांट लेबल बैठक कर उपजी समस्याओं का निदान ढूढें़गे. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जो साढ़े 12 बजे खत्म हो गयी. बैठक कोलकाता न्यू सेक्र ेटियट बिल्डिंग में हुई. बैठक की अध्यक्षता श्रमायुक्त मोहम्मद नसीम ने की. बैठक में डिप्टी लेबर कमिश्नर त्रिथंकर सेनगुप्ता, मिल के सीइओ शंभू नाथ पाल, कर्मिशयल मैनेजर दिनेश कुमार, चीफ पर्सनल मैनेजर एस एन सिंह और पर्सनल मैनेजर अरूप बनर्जी शामिल हुए. इनके अलावा 22 यूनियन के प्रतिनिधि भी थे. जिनमे इंटक के चन्द्र प्रकाश छेत्री, तृणमूल के विद्युत राउत , लाल बाबू सिंह , एटक के अवनी गांगुली बीएमएस के एस पी सिंह, सीटू के केष्टो मास्टर, यूटीयूसी के विजय साव, एचएमएस के राजू साव, एनएफटीयू के चंदन सिंह सहित कई नेताओं ने भाग लिया. ज्ञात हो कि 9 मई को तालाबंदी होने के बाद से इस मिल को खुलवाने के लिए सबसे पहले चंदननगर के एसडीओ के पास, उसके बाद दो बार लेबर कमिश्नर के यहां बैठक हुई, फिर श्रम मंत्री के पास बैठक हुई और आज पांचवीं बार फिर बैठक लेबर कमिश्नर के पास हुई, जिसमें मिल खुलने की उम्मीद जगी है. अनुमान किया जा रहा है की आगामी 29 को होने वाली बैठक में मिल खोलने का सिद्धांत आम सहमति से बन पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें