48वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला 28 जनवरी से

48वां अंतरराष्टीय कोलकाता पुस्तक मेला 28 जनवरी से शुरू होगा और नौ फरवरी 2025 तक चलेगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 1:39 AM

फोकल थीम देश होगा जर्मनी

संवाददाता, कोलकाता

48वां अंतरराष्टीय कोलकाता पुस्तक मेला 28 जनवरी से शुरू होगा और नौ फरवरी 2025 तक चलेगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. उद्घाटन समारोह में प्रख्यात कवि, लेखक और अन्य विद्वान उपस्थित रहेंगे.

बोइमेला प्रांगण, करुणामयी,साल्टलेक में आयोजित होनेवाले पुस्तक मेले में फोकल थीम देश जर्मनी होगा. एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को यह जानकारी पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के अध्यक्ष त्रिदिब कुमार चटर्जी और महासचिव सुधांग्शु शेखर दे ने दी.

गौरतलब है कि 2024 के पुस्तक मेले में 27 लाख पुस्तक प्रेमी आये और 23 करोड़ रुपये की पुस्तकें बिकी थीं. कई नये प्रकाशकों ने आगामी पुस्तक मेले में भाग लेने के लिए आवेदन किया है.

कार्यक्रम में कोलकाता में जर्मनी के उप वाणिज्यदूत साइमन क्लेनपास और गोएथे इंस्टीट्यूट, कोलकाता की निदेशक एस्ट्रिड वेगे ने भाग लिया. गिल्ड के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हम पुस्तक मेले में उनके समग्र सहयोग और समर्थन के लिए शहरी और नगरपालिका मामलों के विभाग, केएमडीए, सूचना और सांस्कृतिक मामलों के विभाग, बिधाननगर पुलिस, कोलकाता पुलिस और बिधाननगर नगर पालिका सहित बंगाल सरकार के विभिन्न विभागों के आभारी हैं. हर साल की तरह, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, इटली, स्पेन, पेरू, अर्जेंटीना, कोलंबिया और अन्य लैटिन अमेरिकी देश पुस्तक मेले में भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version