भाजपा ने राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की
कोलकाता. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को पत्र देकर दक्षिण 24 परगना के डॉक्टर प्रसेनजीत विश्वास और उनकी पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. इसके साथ ही श्री सिन्हा व भाजपा नेता रितेश तिवारी मेडिकल कॉलेज में भरती डॉक्टर से मुलाकात की. श्री […]
कोलकाता. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को पत्र देकर दक्षिण 24 परगना के डॉक्टर प्रसेनजीत विश्वास और उनकी पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. इसके साथ ही श्री सिन्हा व भाजपा नेता रितेश तिवारी मेडिकल कॉलेज में भरती डॉक्टर से मुलाकात की. श्री सिन्हा ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति में एक चिकित्सक भी बिना तृणमूल समर्थित असामाजिक तत्वों को टैक्स दिये बिना प्रैक्टिस नहीं कर सकता है. पुलिस को सत्तारूढ़ दल के ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद अस्पताल जाकर पीडि़त डॉक्टर से मुलाकात की है. ऐसी स्थिति में राज्य की कानून व्यवस्था की बहाली के लिए वह कदम उठाये.