दो महिलाओं से छिनताई करनेवाला आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता. बेनियापुकुर और करया इलाके में दो महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनने की घटना में लालबाजार के स्नैचिंग विभाग की टीम ने मोहम्मद सद्दाम उर्फ हीरा नामक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने दोनों सोने की चेन जब्त कर लिया है. पहली घटना पार्क सर्कस […]
कोलकाता. बेनियापुकुर और करया इलाके में दो महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनने की घटना में लालबाजार के स्नैचिंग विभाग की टीम ने मोहम्मद सद्दाम उर्फ हीरा नामक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने दोनों सोने की चेन जब्त कर लिया है. पहली घटना पार्क सर्कस क्रॉसिंग के पास डीसी दफ्तर के करीब मंगलवार शाम को हुई थी. यहां बस से उतरने समय मैरी सुजाता दास (23) नामक एक एंग्लो इंडियन महिला के गले से सोने की चेन छीन कर एक युवक भाग निकला था. इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज हुई थी. इसके बाद बुधवार शाम को करया इलाके के नसीरुद्दीन रोड में शायना बेगम नामक एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर एक अन्य बदमाश भाग निकला था. इसकी शिकायत करया थाने में दर्ज हुई थी. दोनों मामले की जांच में मोहम्मद सद्दाम नामक एक युवक पर पुलिस को शक हुआ. लिहाजा उसे गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ में उसने छिनताई की बात स्वीकार कर ली. उसकी निशानदेही पर दोनों ही चेन बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ड्रग का नशा करता है. इसके पहले भी वह छिनताई के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. इसके कारण उस पर पुलिस को पहले शक हुआ था.