हुगली में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू(फो 4)
मैदान में उतरे भाजपा व तृणमूलऐतिहासिक हुगली मदरसा बना राजनीति का प्रथम मोहराभाजपा नेताओ के दौरे के 24 घंटे के अंदर चुचुड़ा पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्रीहुगली. भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यकों को जिस तरह से लुभाने के प्रयास शुरू की है, उससे राजनीतिक विशेषज्ञ कयास लगा रहे है कि हुगली में अभी से […]
मैदान में उतरे भाजपा व तृणमूलऐतिहासिक हुगली मदरसा बना राजनीति का प्रथम मोहराभाजपा नेताओ के दौरे के 24 घंटे के अंदर चुचुड़ा पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्रीहुगली. भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यकों को जिस तरह से लुभाने के प्रयास शुरू की है, उससे राजनीतिक विशेषज्ञ कयास लगा रहे है कि हुगली में अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इसका पहला मोहरा राजनीतिक दलों के लिए चुचुड़ा स्थित एतिहासिक हुगली मदरसा बन गया है. यह मदरसा इस मायने में एतिहासिक है कि आज से 200 साल पहले दानवीर हाजी मोहम्मद मोहसिन के दान की रकम से इसका निर्माण हुआ था. इसमें पढ़ने वाले कई लोग प्रतिष्ठित साबित हुए हैं. वह आज बदहाल स्थिति में है. उसकी बदहाल स्थिति का जायजा लेने बुधवार को यहां भाजपा विधायक शमीक भट्टाचार्य और अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी आयी थीं और विधानसभा में आवाज उठाने और देश के शिक्षामंत्री तक बात पहुंचाने की बात कही थी. उनके दौरे के अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि तब तक राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पहुंच गये. उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तपन दासगुप्ता, जिलाधिकारी संजय बंसल, हुगली चुचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी, वाइस चेयरमैन अमित समेत कई नेता थे. पार्थ चटजी ने मदरसा को जरु री अनुदान और मदरसा बोर्ड के जरिये आवश्यकता अनुसार शिक्षकों की बहाली की बात कही. भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार मदरसा समेत किसी भी शिक्षा प्रतिष्ठानों को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देगी. मदरसा में छात्रों की संख्या घटने पर दु:ख भी प्रकट किया.