बिजली के झटके से कर्मचारी की मौत
कोलकाता. तिलजला इलाके में बिजली के झटके से एक कर्मचारी की मौत हो गयी. घटना 4बी तपसिया रोड की है. मृत कर्मचारी का नाम शेख भोला (45) है. वह डीसी दे रोड का रहनेवाला था. पुलिस ने बताया कि वह एक मंजिली इमारत में काम कर रहा था. अचानक बिजली का झटका लगने से वह […]
कोलकाता. तिलजला इलाके में बिजली के झटके से एक कर्मचारी की मौत हो गयी. घटना 4बी तपसिया रोड की है. मृत कर्मचारी का नाम शेख भोला (45) है. वह डीसी दे रोड का रहनेवाला था. पुलिस ने बताया कि वह एक मंजिली इमारत में काम कर रहा था. अचानक बिजली का झटका लगने से वह जमीन पर जा गिरा. तत्काल उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. तिलजला थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.