केरल से फरार ज्वेल थीफ गिरफ्तार

हावड़ा. लाखों रुपये के सोने व हीरे लेकर फरार एक ज्वेल थीफ को आखिरकार हावड़ा सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके पास से चोरी की गयी गहनों की बरामदगी नहीं हो पायी है. पुलिस को चकमा देकर महीनों तक फरार रहने वाले इस ज्वेल थीफ का नाम मेघनाथ नस्कर है. वह दासनगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 7:07 AM
हावड़ा. लाखों रुपये के सोने व हीरे लेकर फरार एक ज्वेल थीफ को आखिरकार हावड़ा सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके पास से चोरी की गयी गहनों की बरामदगी नहीं हो पायी है. पुलिस को चकमा देकर महीनों तक फरार रहने वाले इस ज्वेल थीफ का नाम मेघनाथ नस्कर है.

वह दासनगर थाना अंतर्गत बालटिकुड़ी इलाके का रहने वाला बताया गया है. गुरुवार आरोपी को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने ट्रांजिट रिमांड पर उसे केरल पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मेघनाथ पर केरल के त्रिवेंद्रम शहर के एक नामी-गिरामी गहने की दुकान से 45 लाख रुपये की सोने व हीरे चुराने का आरोप है.

क्या है घटना
दासनगर का रहने वाला मेघनाथ केरल के त्रिवेंद्रम में सुरेश कीर्ति लाल ज्वेलरी नामक एक गहने की दुकान में कर्मचारी था. दुकान मालिक ने उसे 700 ग्राम सोना व 39 कैरेट हीरे की कमर बंध रखने को दी. मेघनाथ इन गहनों को लेकर भाग निकला. 11 अप्रैल,2015 को दुकान मालिक ने त्रिवेंद्रम के विमान बाजार थाने में मेघनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. त्रिवेंद्रम पुलिस ने छान-बीन शुरू की लेकिन मेघनाथ का कोई पता नहीं चला. ज्वेल थीफ की तलाश में पुलिस दो मई को हावड़ा पहुंची. पुलिस को खबर मिली कि वह दासनगर के बालटिकुड़ी में छिपा हुआ है लेकिन इससे पहले पुलिस वहां पहुंच पाती, वह वहां से भाग निकला. केरल पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
त्रिवेंद्रम पुलिस के दो अधिकारी बुधवार हावड़ा थाना पहुंची. पुलिस को पता चला कि मेघनाथ टिकियापाड़ा स्टेशन के आस-पास छिपा हुआ है. हावड़ा थाना के प्रभारी तथागत पांडे के नेतृत्व में एक टीम बनी. आरोपी का मोबाइल टॉवर लोकेट किया गया. हावड़ा थाने की पुलिस को आखिरकार सफलता मिली. टिकियापाड़ा स्टेशन के पास से बुधवार रात उसे दबोच लिया गया. गुरुवार हावड़ा के सीजेएम अदालत में उसे पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर केरल पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version