एटीएम में गोंद लगा कर निकाल लेते थे रुपये
कोलकाता: एटीएम में गोंद लगा कर ग्राहकों के रुपये निकाल लेनेवाले एक गिरोह के दो सदस्यों को अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमजद खान और अरशद खान है. दोनों राजाबाजार इलाके के रहनेवाले हैं. पूछताछ में दोनों ने यह भी स्वीकार किया है कि बिहार के गया […]
दोनों राजाबाजार इलाके के रहनेवाले हैं. पूछताछ में दोनों ने यह भी स्वीकार किया है कि बिहार के गया जिले में जाकर वहां गोंद लगा कर एटीएम से रुपये निकालने की ट्रेनिंग वे दोनों लिये थे. उसके बाद से ही महानगर में अपने इलाके में यह कारगुजारी कर रहे थे. घटना के संबंध में अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने बताया कि मार्च महीने में मोहम्मद अदनान खान नामक एक व्यक्ति ने एटीएम के जरिये 10 हजार रुपये उनके अकाउंट से निकल जाने की शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में उसने बताया कि जैसे ही वह एटीएम में अपना डेबिट कार्ड डाले और पिन नंबर और रुपये का बटन दबाया, वैसे ही मशीन हैंग (काम करना बंद) हो गयी. वह इसके बाद कार्ड निकाल कर दूसरे एटीएम में चले गये. इसके कुछ समय बाद ही उनके अकाउंट से 10 हजार रुपये निकाल लिये जाने का मैसेज आया. बैंक में जाने पर वहां भी रुपये उसके द्वारा ही निकाले जाने की बात कही गयी.
इसके बाद मार्च महीने में उसने अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस इलाके के सभी एटीएम में नजर रख रही थी. गुरुवार सुबह राजाबाजार इलाके में स्थित एक एटीएम में इन दो युवकों को कई बार एटीएम के अंदर बाहर जाते हुए सफेद पोशाक में तैनात पुलिस ने देखा. संदेह होने पर दोनों से पूछताछ की गयी. सख्ती से पूछताछ में दोनों ने पूरे कारनामे का खुलासा किया. दोनों ने पुलिस को बताया कि एटीएम में घुस कर मशीन के बटम में वे पहले गोंद लगा देते हैं. फिर दूर खड़े होकर उस पर नजर रखते हैं. उधर ग्राहकों द्वारा कार्ड व जानकारी मशीन में पंच करते ही मशीन हैंग हो जाती है. ग्राहक मशीन हैंग समझ कर दूसरे एटीएम काउंटर में चले जाते हैं. इसी बीच दोनों उस मशीन में जाकर गोंद को आलपीन से निकाल लेते थे, जिसके बाद बटन दबाते ही पहले दबाये गये बटन से रुपये मशीन से बाहर निकल जाते थे. उस रुपये को लेकर वह वहां से फरार हो जाते थे. इस तरह की कई घटनाओं को दोनों ने अंजाम दिया है.