अभिनेत्री बनाने के बहाने धोखा
कोलकाता. आनेवाली नयी बांग्ला व हिंदी की फिल्मों में अभिनेत्री बनाने का लालच देकर युवतियों को ठगने वाले शातिर युवक को रिजेंट पार्क थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुभाष नंदी (27) है. उसे दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर से गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ एकाधिक युवतियों ने हिरोइन बनाने […]
कोलकाता. आनेवाली नयी बांग्ला व हिंदी की फिल्मों में अभिनेत्री बनाने का लालच देकर युवतियों को ठगने वाले शातिर युवक को रिजेंट पार्क थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुभाष नंदी (27) है.
उसे दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर से गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ एकाधिक युवतियों ने हिरोइन बनाने का लालच देकर रुपये ठगने की शिकायत दर्ज की थी. शिकायत में युवतियों ने बताया कि पहले यह युवक मोबाइल में फोन करता था. इसके बाद बांग्ला व हिंदी फिल्मों में अभिनय करने का लालच देकर उससे 40 हजार रुपये व गहने ठगा था. इसके बावजूद उसे किसी भी फिल्म में रोल नहीं मिला.
दूसरी एक युवती ने शिकायत में बताया कि उसे फोन कर युवक ने बताया कि उनकी फिल्म में काम करने के बदले एक लैपटॉप व कुछ रुपये देना होगा. उनकी यह मांग पूरी करने के बावजूद उसे किसी भी फिल्म में नौकरी नहीं मिली. इसके बाद वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची. दोनों मामले की शिकायत दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर काफी दिनों से पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में थी. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी युवक को दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.