बंगाल के मौजूदा हालात आपातकालीन जैसे : सोमनाथ
कोलकाता. देश में आपातकालीन स्थिति लगाये जाने के 40 वर्ष पूरे हो गये हैं. 25 जून, 1975 को ही देश में आपातकालीन स्थिति की निर्देशिका जारी की गयी थी. यह दिन देश के इतिहास का काला दिन था. आपातकालीन स्थिति लगाया जाना जैसे लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करना था. उन्हें बोलने का अधिकार […]
कोलकाता. देश में आपातकालीन स्थिति लगाये जाने के 40 वर्ष पूरे हो गये हैं. 25 जून, 1975 को ही देश में आपातकालीन स्थिति की निर्देशिका जारी की गयी थी. यह दिन देश के इतिहास का काला दिन था. आपातकालीन स्थिति लगाया जाना जैसे लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करना था. उन्हें बोलने का अधिकार नहीं था. समाचार पत्रों के अधिकार को दबाने की कोशिश की गयी. यदि बात बंगाल की हो तो मौजूदा समय में स्थिति काफी बिगड़ गयी है. यहां की राजनीति में द्वेष और बदले की भावना में वृद्धि हुई है. राज्य में लगातार लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. विपक्षी दलों को दबाए जाने की मुहिम जारी है. महिलाओं पर अत्याचार जैसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य की मौजूदा स्थिति आपातकालीन जैसी हो गयी है. यह आरोप लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने लगाया है. देश में आपातकालीन स्थिति लगाये जाने के 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के निकट शुक्रवार की शाम एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था. हालांकि शारीरिक अस्वस्थता के कारण गोष्ठी में सोमनाथ चटर्जी मौजूद नहीं हो पाये थे लेकिन उन्होंने पत्र के माध्यम से देश में लगाये गये आपातकालीन स्थिति और मौजूदा बंगाल की स्थिति के बारे में विचार रखे. गोष्ठी के आरंभ में में नाट्यकार चंदन सेन ने सोमनाथ चटर्जी का भेजा पत्र वहां मौजूद लोगों के समक्ष पढ़ा. विचार गोष्ठी में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली, प्रसिद्ध अभिनेता सव्यसाची चक्रवर्ती समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद रहे.