बंगाल में आपातकालीन जैसी स्थिति : अशोक गांगुली
कोलकाता. देश में आपातकालीन स्थिति लगाये जाने के करीब 40 वर्ष पूरे हो गये हैं. लोग अपनी गलतियों से सीखते हैं. वर्ष 1975 में लगाये गये आपातकालीन स्थिति के बाद देश में अब आपातकालीन स्थिति लागू करना आसान नहीं है. बंगाल की बात हो तो यहां का माहौल शत प्रतिशत आपातकालीन स्थिति जैसा है. यह […]
कोलकाता. देश में आपातकालीन स्थिति लगाये जाने के करीब 40 वर्ष पूरे हो गये हैं. लोग अपनी गलतियों से सीखते हैं. वर्ष 1975 में लगाये गये आपातकालीन स्थिति के बाद देश में अब आपातकालीन स्थिति लागू करना आसान नहीं है. बंगाल की बात हो तो यहां का माहौल शत प्रतिशत आपातकालीन स्थिति जैसा है. यह आरोप सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली ने लगाया है. उन्होंने कहा कि वे ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पूरे राज्य में जैसे अराजकता की स्थिति बनी हुई है. आरोप के मुताबिक राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, आम लोगों पर संकट बना हुआ है, विपक्षी दलों पर हमले हो रहे हैं, तानाशाही ताकतों को बल मिल रहा है. ऐसी घटनाओं से आम लोगों के अधिकारों के हनन की संभावनाएं बढ़ती जायेंगी, जो सही नहीं है. आपातकाल की स्थिति लोकतंत्र के लिए खतरा है.