वामो ने किया खड़गपुर नगर थाने का घेराव
पुलिस पर लगाया मनमानी करने का आरोपखड़गपुर. खड़गपुर शहर के गेट बाजार इलाके के निकट स्थित खड़गपुर नगर थाना का घेराव वामो के नेताओं और समर्थकों ने किया और पुलिस पर आरोप लगाया कि शहर की पुलिस मनमानी करते हुए शासक दल के इशारे पर काम कर रही है. खड़गपुर नगर थाना घेराव का नेतृत्व […]
पुलिस पर लगाया मनमानी करने का आरोपखड़गपुर. खड़गपुर शहर के गेट बाजार इलाके के निकट स्थित खड़गपुर नगर थाना का घेराव वामो के नेताओं और समर्थकों ने किया और पुलिस पर आरोप लगाया कि शहर की पुलिस मनमानी करते हुए शासक दल के इशारे पर काम कर रही है. खड़गपुर नगर थाना घेराव का नेतृत्व माकपा नेता अनिल दास उर्फ भीम, एटक नेता विपलव बट्ट सहित कई नेताओं ने किया. वाम मोरचा नेताओं का आरोप है कि शहर में शांति का माहौल पूरी तरह खराब हो चुका है. एक महीने में श्हर में दर्जनों चोरी, छिनताई और डकैती की घटनाएं घटी हैं. गोल बाजार के जनता मार्केट में एक व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी घटना में एक भी अरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. उल्टे हत्याकांड का प्रतिवाद करनेवाले और न्याय मागनेवालों को ही दोषी बना दिया और थाने में मामला दर्जी करा दिया कि पुलिस के कामकाज में बाधा डाल रहे थे. माकपा नेता अनिल दास का कहना है कि पश्चिम मेदिनीपुर की पुलिस अधीक्षक भारती घोष शासक दल के इशारे पर काम कर रही हैं. तृणमूल के विरोधी दलों के नेताओं को झूठे मामले में फंसा रही है. पुलिस होते हुए भी खड़गपुर नगरपालिका बोर्ड के गठन में नेताओं की तरह मुख्य भूमिका निभायी हैं. छह जुलाई को वाम मोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर पुलिस अधीक्षक भारती घोष के तबादले की मांग करेगा.
