देगंगा में पेड़ पर मिला युवक का शव
कोलकाता. देगंगा के बेड़ाचप्पा इलाके में शुक्रवार सुबह एक युवक को मृत अवस्था में पेड़ से उतारा गया. उसका नाम सिराजुल मंडल (30) बताया गया है. बताया जाता है कि वह गुरुवार शाम को पेड़ पर चढ़ा था. रात भर पेड़ पर ही था. सुबह उसके शव को दमकलकर्मियों ने उतारा. परिवार के लोगों का […]
कोलकाता. देगंगा के बेड़ाचप्पा इलाके में शुक्रवार सुबह एक युवक को मृत अवस्था में पेड़ से उतारा गया. उसका नाम सिराजुल मंडल (30) बताया गया है. बताया जाता है कि वह गुरुवार शाम को पेड़ पर चढ़ा था. रात भर पेड़ पर ही था. सुबह उसके शव को दमकलकर्मियों ने उतारा. परिवार के लोगों का कहना है कि पेड़ पर गोली मार कर उसकी हत्या की गयी है. देगंगा थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है.