बीजपुर में युवक की हत्या, एक गिरफ्तार
कोलकाता. बीजपुर थाना के डांगापाड़ा इलाके में एक होटलकर्मी का सिर कुचल कर हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम अर्जुन चौधरी उर्फ अंडा बताया गया है. बताया जाता है कि सुबह डांगापाड़ा के संतोषी मंदिर के पास आनंत बांसफोड़ (30) का शव बरामद किया गया. वह […]
कोलकाता. बीजपुर थाना के डांगापाड़ा इलाके में एक होटलकर्मी का सिर कुचल कर हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम अर्जुन चौधरी उर्फ अंडा बताया गया है. बताया जाता है कि सुबह डांगापाड़ा के संतोषी मंदिर के पास आनंत बांसफोड़ (30) का शव बरामद किया गया. वह छह महीने से डांगापाड़ा में अपनी बहन के घर रह रहा था. वह मूलत: हुगली के बंडेल का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि रात को शराब पिलाने के बाद उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर उसे मारा गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.