रजिस्ट्री ऑफिस में ताला लगाया
हल्दिया. सूताहाटा सब रजिस्ट्री ऑफिस में ताला लगा कर इलाके की नाराज जनता ने विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि कार्यालय खुलने का समय सुबह 10 बजे है. इलाके के लोग समय पर कार्यालय आ जाते हैं, लेकिन रोजाना ही देखा जाता है कि ऑफिस के अधिकारियों की अनुपस्थिति या तकनीकी समस्या के कारण […]
हल्दिया. सूताहाटा सब रजिस्ट्री ऑफिस में ताला लगा कर इलाके की नाराज जनता ने विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि कार्यालय खुलने का समय सुबह 10 बजे है. इलाके के लोग समय पर कार्यालय आ जाते हैं, लेकिन रोजाना ही देखा जाता है कि ऑफिस के अधिकारियों की अनुपस्थिति या तकनीकी समस्या के कारण आम लोग समय पर परिसेवा से वंचित रहते हैं. शुक्रवार सुबह इलाके के लोग ऑफिस पहुंचे. देखा गया कि सुबह 10 बजे ऑफिस का एक अधिकारी व दरवान ही मौजूद था. सुबह 10 से 11 बजे तक इंतजार के बाद भी कोई काम न होने पर आक्रोशित जनता ने ऑफिस के एक अधिकारी व दरवान को कार्यालय से बाहर निकाल कर ऑफिस में ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस बाबत स्थानीय बीडीओ को भी सूचना दी गयी. बीडीओ के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एक अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विरोध प्रदर्शन बंद हुआ और कार्यालय का ताला घोला गया. सुबह 11.15 बजे सब रजिस्ट्रार चंदन माइती कार्यालय पहुंचे. देरी से पहुंचने पर उन्होंने माफी मांगी, लेकिन बाकी अधिकारी कहां हैं यह पूछने पर उन्होंने कहा कि वह छुट्टी पर हैं. एक साथ इतने लोगों को कैसे छुट्टी दी गयी, यह सवाल भी लोगों ने किये. सूत्रों के मुताबिक ऑफिस के एक कर्मचारी के घर में न्यौता रहने के कारण ही ऑफिस की यह स्थिति थी.