ओडिशा बंद से ट्रेन परिचालन बाधित

कोलकाता. दपूरे की ट्रेन परिसेवा इस्ट कोस्ट सेक्शन में ओडिशा बंद के कारण खड़गपुर-भद्रक सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों पर बाधित हुई. यह बाधा सुबह 5.55 बजे से देखने को मिली. इसकी वजह से कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें दपूरे के विभिन्न स्टेशनों में रुक गयीं. इनमें 12891 अप बंगरुपसी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 12282 अप न्यू दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 10:06 PM

कोलकाता. दपूरे की ट्रेन परिसेवा इस्ट कोस्ट सेक्शन में ओडिशा बंद के कारण खड़गपुर-भद्रक सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों पर बाधित हुई. यह बाधा सुबह 5.55 बजे से देखने को मिली. इसकी वजह से कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें दपूरे के विभिन्न स्टेशनों में रुक गयीं. इनमें 12891 अप बंगरुपसी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 12282 अप न्यू दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस, 12821 अप हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस, 12703 अप हावड़़ा-सिकंदराबाद फलकनाम एक्सप्रेस, 22808 डाउन चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी एसी एक्सप्रेस, 12809 डाउन बेंगलुरु -गुवाहटी एक्सप्रेस शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version