कुणाल ने निलंबन वापस लेने के लिए ममता को पत्र लिखा

कोलकाता: पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किए जाने के एक दिन बाद सांसद कुणाल घोष ने आज पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर निलंबन आदेश वापस लिए जाने की मांग की है. घोष ने कहा कि वह अपने आरोपों को लेकर पार्टी की अंदरुनी जांच का सामना करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 6:12 PM

कोलकाता: पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किए जाने के एक दिन बाद सांसद कुणाल घोष ने आज पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर निलंबन आदेश वापस लिए जाने की मांग की है. घोष ने कहा कि वह अपने आरोपों को लेकर पार्टी की अंदरुनी जांच का सामना करने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किए जाने के आदेश को वापस लेने की मांग की है. मैंने जो आरोप लगाए हैं उन पर पार्टी की अंदरुनी जांच का सामना करने के लिए मैं तैयार हूं.’’ सांसद ने कहा कि उन्होंने निलंबन के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी और मुकुल रॉय को भी पत्र लिखा है.पार्टी विरोधी बयान देने के लिए तृणमूल कांग्रेस द्वारा कारण बताओ नोटिस पा चुके घोष को कल पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.सारदा ग्रुप घोटाले के मामले में हाल ही में सीबीआई जांच की मांग करने वाले सांसद को पिछले हफ्ते पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन दफा तलब किया था.उन्होंने धमकी दी थी कि यदि उन्हें सारदा चिटफंड मामले में गिरफ्तार किया गया तो वे कई चीजों का खुलासा कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version