स्पेन में प्रैक्टिस करेगी टीम एटलेटिको

कोलकाता. इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) विजेता एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) के खिलाड़ी इस बार भी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्पेन में प्रैक्टिस करते हुए नजर आयेंगे. एटीके के सह मालिक सौरभ गांगुली ने बताया कि उनकी टीम आइएसएल के दूसरे सत्र से पहले स्पेन में तीन सप्ताह के अभ्यास शिविर का आयोजन करेगी. भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:06 PM

कोलकाता. इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) विजेता एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) के खिलाड़ी इस बार भी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्पेन में प्रैक्टिस करते हुए नजर आयेंगे. एटीके के सह मालिक सौरभ गांगुली ने बताया कि उनकी टीम आइएसएल के दूसरे सत्र से पहले स्पेन में तीन सप्ताह के अभ्यास शिविर का आयोजन करेगी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने महानगर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पिछले सत्र की तरह इस बार भी मैड्रिड का दौरा करेंगे. टीम गठन की तैयारियां जोरों से चल रही है और हम मार्की खिलाड़ी के लिए कुछ नामों पर विचार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आइएसएल की मौजूदा चैंपियन टीम उरुग्वे और मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर डियेगो फोरलान से बात कर रही है, जिनका जे लीग टीम सेरेजो ओसाका के साथ अनुबंध पिछले महीने समाप्त हो गया. उम्मीद है कि मार्की खिलाड़ी का चयन 10 जुलाई से पहले दूसरे सीजन के लिए खिलाडि़यों की नीलामी प्रक्रिया खत्म होने तक हो जायेगी. एटीके में इस वक्त 16 खिलाड़ी हैं, जिनमें सात विदेशी हैं. मैड्रिड में होनेवाले प्रैक्टिस सेशन में हेड कोच एंटोनियो लोपेज हबास व टीम के सलाहकार पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया भी हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version