छेडखानी का विरोध करने पर दीदी व जीजा की पिटाई

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना अंतर्गत तालदी गांव में 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेडखानी का विरोध करने पर उसके जीजा व दीदी की पिटाई कर दी गयी. पीडित युवती के परिवारवालों का आरोप है कि कुछ दिनों से वहां की तृणमूल पंचायत समिति के सदस्य का भतीजा लगातार परेशान कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:06 PM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना अंतर्गत तालदी गांव में 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेडखानी का विरोध करने पर उसके जीजा व दीदी की पिटाई कर दी गयी. पीडित युवती के परिवारवालों का आरोप है कि कुछ दिनों से वहां की तृणमूल पंचायत समिति के सदस्य का भतीजा लगातार परेशान कर रहा था. इसका विरोध करने पर छात्रा की दीदी तथा जीजा को उक्त युवक के साथ मिलकर कई लोगों ने मारपीट की. कैनिंग थाने में इसकी शिकायत दर्ज करानेके बाद आरोपी राकेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके चाचा एवं पंचायत समिति के सदस्य उदय मंडल फरार हैं.