भूख हड़ताल करनेवालों की हालत बिगड़ी

नहीं पहुंचा प्रबंधनकोलकाता. गार्डेनरीच अनइंप्लॉएड वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन जारी रखा है. 23 जून से एसोसिएशन द्वारा अनशन शुरू किया गया था, जो अब तक जारी है. भूख हड़ताल करनेवालों में कुछ की हालत बिगड़ गयी है. इस संबंध में एसोसिएशन के महासचिव मोनू लाल व अध्यक्ष अनवर खान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:06 PM

नहीं पहुंचा प्रबंधनकोलकाता. गार्डेनरीच अनइंप्लॉएड वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन जारी रखा है. 23 जून से एसोसिएशन द्वारा अनशन शुरू किया गया था, जो अब तक जारी है. भूख हड़ताल करनेवालों में कुछ की हालत बिगड़ गयी है. इस संबंध में एसोसिएशन के महासचिव मोनू लाल व अध्यक्ष अनवर खान ने बताया कि 23 जून से हमारी भूख हड़ताल जारी है, लेकिन अब तक अर्बन बैंक के चेयरमैन या उनका कोई प्रतिनिधि अनशन करनेवालों की सुध लेने नहीं आया है. अनशनकारियों में तीन की हालत बिगड़ गयी है. फिर भी उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अर्बन बैंक के को-ऑपरेटिव में बिना किसी नोटिस या विज्ञप्ति की ही नियुक्तियां हो रही हैं. वर्ष 2013 में यहां 27 लोगों की नियुक्तियां हुई थीं, लेकिन इन नियुक्तियों के लिए कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गयी थी. इस संबंध में एसोसिएशन ने कई बार आवाज उठायी, लेकिन प्रबंधन ने सुनने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version