लंदन दौरे के पहले पांच जिलों का दौरा करेंगी सीएम

कोलकाता: 25 जुलाई को लंदन दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के पांच जिलों का दौरा करेंगी, जहां अब तक उन्होंने प्रशासनिक बैठक नहीं की है. शनिवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह हमेशा से ही जिलों में जाकर प्रशासनिक बैठक करती हैं. अभी भी पांच जिलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:05 AM
कोलकाता: 25 जुलाई को लंदन दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के पांच जिलों का दौरा करेंगी, जहां अब तक उन्होंने प्रशासनिक बैठक नहीं की है. शनिवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह हमेशा से ही जिलों में जाकर प्रशासनिक बैठक करती हैं. अभी भी पांच जिलों का उनका दौरा बाकी है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 जून को नदिया जिले के दौरे पर जा रही हैं. उस दिन वह नदिया जिले के कल्याणी में प्रशासनिक बैठक करेंगी. इसके बाद अगले दिन एक जुलाई को मुर्शिदाबाद जिले के दौरे पर रहेंगी और वहां मोतीझील के सौंदर्यीकरण योजना का उदघाटन करेंगी और उसके बाद वह वहां के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.

दो जुलाई को वह बीरभूम जिले के दौरे पर रहेंगी. वहीं, 15 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्दवान जिले के दौरे पर रहेंगी और वहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. बर्दवान में मुख्यमंत्री की यह 100वीं प्रशासनिक बैठक होगी. गौरतलब है कि सत्ता संभालने के बाद से वह अब तक 92 से भी अधिक प्रशासनिक बैठक कर चुकी हैं. वह देश की पहली मुख्यमंत्री हैं, जो जिलों में जाकर वहां के विकास कार्यो का जायजा व बैठक करती हैं.