सांप के जहर के साथ छह तस्कर किये गये गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी/कोलकाता: जलपाईगुड़ी जिले के बैकुंठपुर वन विभाग के कर्मचारियों ने फ्रांस से भूटान तस्करी के वक्त सांप के जहर के साथ छह तस्करों को धर दबोचा. तस्करों के पास से सील तीन डब्बे में कुल नौ पाउंड सांप का विष बरामद किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:06 AM
जलपाईगुड़ी/कोलकाता: जलपाईगुड़ी जिले के बैकुंठपुर वन विभाग के कर्मचारियों ने फ्रांस से भूटान तस्करी के वक्त सांप के जहर के साथ छह तस्करों को धर दबोचा. तस्करों के पास से सील तीन डब्बे में कुल नौ पाउंड सांप का विष बरामद किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गयी है.
गिरफ्तार तस्करों में राणा घोष, रतन घोष, गयानाथ राय, मानस चक्रवर्ती, प्रसेनजीत साहा व आशीष कुमार झा शामिल हैं. राणा घोष जलपाईगुड़ी का रहनेवाला है. बाकी पांच लोग सिलीगुड़ी के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार तस्करों में से एक ने अपने आप को मीडिया कर्मचारी होने का परिचय दिया था, लेकिन बाद में छानबीन कर देखा गया कि वह किसी मीडिया हाउस के साथ जुड़ा हुआ नहीं है. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर शनिवार तड़के बेलकोबा रेंज के वन कर्मचारियों ने बेलाकोबा रेलगेट इलाके से तीन बाइक पर सवार छह लोगों को सांप के विष के साथ रंगे हाथ धर दबोचा. प्राथमिक जांच के आधार पर पता चला है कि सांप के जहर को बांग्लादेश से उत्तर बंगाल होकर भूटान तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.

तस्करों के पास से बेल्जियम ग्लास के तीन डब्बे बरामद हुए हैं, जिसमें सांप का जहर रखा था. डब्बे के ऊपर फ्रांस का सील था. किसी डब्बे में गाढ़ा तरल, किसी में मिसरी के आकार के तो किसी में मेथी के बीज के आकार में जहर था. वन विभाग के रेंजर पॉप शेरिंग भुटिया ने बताया कि बरामद सामग्रियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version