प्रधानमंत्री मोदी ने हजारीबाग में भारतीय कृषि शोध संस्थान का शिलान्यास किया

बरही (हजारीबाग). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां पूर्वी भारत के सबसे बड़े भारतीय कृषि शोध संस्थान की आधारशिला रखी. यह संस्थान झारखंड के हजारीबाग में बरही इलाके के चकुरा टांड में रोसाइया धामना गांव में बनाया जाने वाला है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग में बरही के गोरिया करमा गांव में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:05 PM

बरही (हजारीबाग). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां पूर्वी भारत के सबसे बड़े भारतीय कृषि शोध संस्थान की आधारशिला रखी. यह संस्थान झारखंड के हजारीबाग में बरही इलाके के चकुरा टांड में रोसाइया धामना गांव में बनाया जाने वाला है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग में बरही के गोरिया करमा गांव में एक हजार एकड़ भूमि पर बनने वाले इस भारतीय कृषि शोध संस्थान की आधारशिला रखते हुए कहा कि बहुत शीघ्र ही यह संस्थान पूरी तरह बन कर तैयार हो जायेगा और यहां आधुनिक शोध होने लगेंगे जिसका लाभ किसानों को मिलेगा.इस अत्याधुनिक शोध संस्थान में तीन स्नातकोत्तर कोर्स होंगे जो बागवानी एवं वानिकी, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंध एवं उसका उपयोग तथा प्रजातीय आधार पर फसल सुधार एवं संरक्षण विषयों में होंगे. इस संस्थान में होने वाले शोध से झारखंड और पूर्वी भारत के किसानों को खेती की नयी तकनीकों की जानकारी मिलेगी और उनकी समस्याओं का निदान किया जायेगा.कार्यक्रम में झारखंड में लगने वाले एक अल्ट्रा मेगा इंटीग्रेटेड स्टील कारखाने के निर्माण के समझौता पत्र पर भी हस्ताक्षर किये गये. जिस पर भारत सरकार और झारखंड सरकार के साथ एनएमडीसी (नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन) ने हस्ताक्षर किये. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version