मणिपाल हेल्थ इंटरप्राइज का महानगर में खुला मेडिकल सूचना केंद्र
(फोटो) कोलकाता. मणिपाल हेल्थ इंटरप्राइज ने महानगर में अपना मेडिकल इंफॉर्मेशन सेंटर (एमआइसी) खोला है. यहां मणिपाल अस्पताल, बैंगलोर में स्वास्थ्य परिसेवा हासिल करने को इच्छुक लोगों को अस्पताल, डॉक्टर, परिसेवा आदि के संबंध में जानकारी हासिल हो सकेगी. मणिपाल हॉस्पीटल्स के ऑर्थोपेडिक्स के एचओडी डॉ आरडी चक्रवर्ती ने बताया कि रसल स्ट्रीट के रॉयल […]
(फोटो) कोलकाता. मणिपाल हेल्थ इंटरप्राइज ने महानगर में अपना मेडिकल इंफॉर्मेशन सेंटर (एमआइसी) खोला है. यहां मणिपाल अस्पताल, बैंगलोर में स्वास्थ्य परिसेवा हासिल करने को इच्छुक लोगों को अस्पताल, डॉक्टर, परिसेवा आदि के संबंध में जानकारी हासिल हो सकेगी. मणिपाल हॉस्पीटल्स के ऑर्थोपेडिक्स के एचओडी डॉ आरडी चक्रवर्ती ने बताया कि रसल स्ट्रीट के रॉयल कोर्ट में खुले इस सेंटर में मणिपाल अस्पताल की ओर से समय-समय पर ओपीडी और आउटरीच क्लिनिक भी आयोजित किया जायेगा. सेंटर के जरिये मरीजों को सभी किस्म की सहायता करने का आश्वासन भी दिया गया है. संस्थान की इच्छा देश के अन्य छोटे शहरों में भी ऐसे ही मेडिकल सूचना केंद्र स्थापित करने की है. मणिपाल हॉस्पीटल्स, बैंगलोर के हेड मार्केटिंग रतीफ नाइक ने बताया कि हर वर्ष पूर्वी भारत से बड़ी तादाद में मरीज बैंगलोर में उनके अस्पताल बेहतर उपचार के लिए पहुंचते हैं. उनका लक्ष्य मरीजों को इस सेंटर के जरिये परिसेवा में और सुगमता लाना है.