गंगा नदी में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
कोलकाता. हुगली नदी में रविवार सुबह एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया. घटना सुबह 10.45 के करीब बांधा घाट के पास बाजा कदमतल्ला घाट की है. लोगों ने इसकी खबर रिवर ट्रैफिक पुलिस को दी. मामले की जानकारी नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस को भी मिली. इसके बाद शव को नदी से बाहर […]
कोलकाता. हुगली नदी में रविवार सुबह एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया. घटना सुबह 10.45 के करीब बांधा घाट के पास बाजा कदमतल्ला घाट की है. लोगों ने इसकी खबर रिवर ट्रैफिक पुलिस को दी. मामले की जानकारी नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस को भी मिली. इसके बाद शव को नदी से बाहर निकाल कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने 24 घंटे पहले उसके मौत होने की सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के शरीर के कुछ हिस्सों में चोट के निशान पुलिस को मिले है. इससे उस व्यक्ति का कत्ल करने के बाद शव को गंगा नदी में फेंकने का अनुमान लगाया जा रहा है. आसपास के थानों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके मौत के पीछे के कारण का खुलासा होगा.