बैंक एकाउंट से 37 हजार रुपये की जालसाजी
कोलकाता : बैंक मैनेजर का परिचय देकर एक युवक के एकाउंट से 37 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. यह घटना रविवार सुबह न्यू टाउन थाना के चिनार पार्क के रहनेवाले लाल्टू गाजी के साथ हुई. बताया जाता है कि सुबह उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अपना […]
कोलकाता : बैंक मैनेजर का परिचय देकर एक युवक के एकाउंट से 37 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. यह घटना रविवार सुबह न्यू टाउन थाना के चिनार पार्क के रहनेवाले लाल्टू गाजी के साथ हुई. बताया जाता है कि सुबह उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अपना परिचय एक सरकारी बैंक के मैनेजर के तौर पर बताया. उसने बताया कि उसके एटीएम कार्ड में कुछ समस्या है, जिसकी वजह से उसे एक नया एटीएम कार्ड दिया जायेगा. नया एटीएम कार्ड पाने के लिए उसने लाल्टू से एटीएम कार्ड का पासवार्ड देने के लिए कहा. लल्टू ने फौरन उसे अपने एटीएम कार्ड का पास वार्ड बता दिया. लाल्टू ने दावा किया कि कुछ ही मिनट में उसके मोबाइल पर एकाउंट से रुपये निकले जाने का एसएमएस आना आरंभ हो गया. उसके एकाउंट से कुल 37 हजार रुपये निकाल लिया गया. लाल्टू ने बैंक एकाउंट से 37 हजार रुपये की जालसाजी का मामला न्यूटाउन थाना में दर्ज करने के लिए गया, लेकिन उसे घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम विभाग में भेज दिया गया. उसने साइबर क्राइम में घटना की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने फोन के सूत्र को पकड़ कर घटना की जांच का काम आरंभ कर दिया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि आरोपी इस राज्य से नहीं है.