छात्रा का क्षत-विक्षत शव बरामद

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के उस्ती इलाका अंतर्गत तेहरा खाल के पास एक छात्रा का क्षत-विक्षत शव मिला. कुल्पी थाना अंतर्गत भगवानपुर की रहनेवाली उक्त किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा थी. सूत्रों के अनुसार, शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद वह लापता हो गयी थी. घरवालों ने थाने में इसकी सूचना भी दी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:05 PM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के उस्ती इलाका अंतर्गत तेहरा खाल के पास एक छात्रा का क्षत-विक्षत शव मिला. कुल्पी थाना अंतर्गत भगवानपुर की रहनेवाली उक्त किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा थी. सूत्रों के अनुसार, शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद वह लापता हो गयी थी. घरवालों ने थाने में इसकी सूचना भी दी थी. रविवार को उसका क्षत-विक्षत शव मिला. शव पर चोट के निशान पाये गये हैं. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है. छात्रा के परिजनों की ओर से चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.