सड़क हादसे में छह भाइयों की मौत
कल्याणी. श्मशान से घर लौटते समय हुए सड़क हादसे में छह भाइयों की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात नवद्वीप श्मशान घाट के पास घटी. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की शिनाख्त रथीन विश्वास, विश्वजीत विश्वास, पंचानन उर्फ अतीन, बाकु, सुशांत व प्रशेनजीत बताये […]
कल्याणी. श्मशान से घर लौटते समय हुए सड़क हादसे में छह भाइयों की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात नवद्वीप श्मशान घाट के पास घटी. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की शिनाख्त रथीन विश्वास, विश्वजीत विश्वास, पंचानन उर्फ अतीन, बाकु, सुशांत व प्रशेनजीत बताये गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.