बस की चपेट में आने से महिला की मौत

कोलकाता. बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना मानिकतल्ला इलाके के 105 नंबर उल्टाडांगा मेन रोड में सोमवार सुबह 8.50 के करीब घटी. पुलिस ने बताया कि एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से एक 50 वर्षीया महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. गंभीर हालत में उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 5:04 PM

कोलकाता. बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना मानिकतल्ला इलाके के 105 नंबर उल्टाडांगा मेन रोड में सोमवार सुबह 8.50 के करीब घटी. पुलिस ने बताया कि एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से एक 50 वर्षीया महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में महिला की तसवीर भेज दी गयी है. मानिकतल्ला थाने की पुलिस ने बस को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से इलाके में रोष व्याप्त है.