प्राथमिक टेट परीक्षा में उम्र को लेकर असमंजस

कोलकाता. 30 अगस्त को प्रस्तावित प्राथमिक टेट परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए निर्धारित उम्र सीमा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. परीक्षा के लिए दिये गये विज्ञापन में आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा का उल्लेख नहीं किया गया है. 2012 में प्राथमिक टेट परीक्षा के समय आवेदकों की अधिकतम उम्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 6:05 PM

कोलकाता. 30 अगस्त को प्रस्तावित प्राथमिक टेट परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए निर्धारित उम्र सीमा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. परीक्षा के लिए दिये गये विज्ञापन में आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा का उल्लेख नहीं किया गया है. 2012 में प्राथमिक टेट परीक्षा के समय आवेदकों की अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी थी, लेकिन इस बार के विज्ञापन में इसका कोई उल्लेख नहीं है. विज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जिन लोगों ने 2012 तथा 2014 में टेट परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इस वर्ष यदि उनकी उम्र सीमा अधिक भी हो गयी हो, तो भी वे परीक्षा में भाग ले पायेंगे. इस संबंध में राज्य के प्राथमिक शिक्षा संसद के सचिव रतना बागची ने कहा कि यह परीक्षा का विज्ञापन है, नौकरी का नहीं. इसी कारण उम्र को लेकर लोगों में असमंजस रहने का कोई कारण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा देने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version