कसबा : इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लाखों की चोरी
-कसबा के राजडांगा मेन रोड में रविवार देर रात की घटना-दो लाख रुपये नगदी व कीमती कैमरा और मोबाइल के अलावा आयरन भी ले भागे चोरकोलकाता. दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके में एक दुकान से लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान व दो लाख रुपये नगदी चुरा कर चोरों का गिरोह भाग निकला. घटना कसबा […]
-कसबा के राजडांगा मेन रोड में रविवार देर रात की घटना-दो लाख रुपये नगदी व कीमती कैमरा और मोबाइल के अलावा आयरन भी ले भागे चोरकोलकाता. दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके में एक दुकान से लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान व दो लाख रुपये नगदी चुरा कर चोरों का गिरोह भाग निकला. घटना कसबा इलाके के राजडांगा मेन रोड में रविवार देर रात की है. सोमवार सुबह दुकान के मालिक व कर्मचारी दुकान खोलने वहां पहुंचे तब चोरी का खुलासा हुआ. दुकान के मुख्य शटर का ताला टूटा देख कर कसबा थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस ने वहां पहुंच कर चोरी गये सामान का जायजा लिया. जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यहां एक इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान का शटर तोड़ कर कुख्यात चोरों का गिरोह दुकान के अंदर घुसा और अंदर से 24 कैमरा, एक कीमती कैमरे का लेंस, पांच कीमती मोबाइल फोन और आयरन के अलावा दो लाख रुपये नगदी लेकर भाग निकले. पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. उस दुकान में लगे और आसपास सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे से रात के फुटेज की जांच कर पुलिस चोरों के गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.