हजार बार जायेंगे ऐसे कार्यक्रम में, कहा शीलभद्र और शिउली ने
कोलकाता. पार्टी द्वारा निलंबित किये जाने के संबंध में विधायक शीलभद्र दत्त और शिउली साहा ने बागी तेवर अपनाया है. मुकुल राय द्वारा दी गयी इफ्तार पार्टी में पहुंचे शीलभद्र और शिउली साहा को तृणमूल ने निलंबित कर दिया है. शीलभद्र दत्त और शिउली साहा का कहना है कि अल्पसंख्यक के कार्यक्रम में जाने पर […]
कोलकाता. पार्टी द्वारा निलंबित किये जाने के संबंध में विधायक शीलभद्र दत्त और शिउली साहा ने बागी तेवर अपनाया है. मुकुल राय द्वारा दी गयी इफ्तार पार्टी में पहुंचे शीलभद्र और शिउली साहा को तृणमूल ने निलंबित कर दिया है. शीलभद्र दत्त और शिउली साहा का कहना है कि अल्पसंख्यक के कार्यक्रम में जाने पर पार्टी ने उन्हें यदि निलंबित किया है, तो ऐसे कार्यक्रमों में वह एक सौ बार, हजार बार जायेंगे. इधर इफ्तार पार्टी में आने पर दो विधायकों के निलंबन के तृणमूल के फैसले के संबंध में मुकुल राय ने कहा कि वह इस संबंध में अभी कुछ नहीं कहेंगे. जो भी कहना है वह बाद में कहेंगे.