25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब टाटा डोकोमो भी महानगर में शुरू करेगी फोर जी

कोलकाता. रिलायंस और एयरटेल के बाद अब टाटा डोकोमो भी महानगर में फोर जी परिसेवा शुरू करने जा रही है. फोर जी परिसेवा शुरू करने के मद्देनजर ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के लिए कंपनी ने कोलकाता नगर निगम से संपर्क किया है. इस संबंध में टाटा डोकोमो के अधिकारियों ने सोमवार को मेयर शोभन चटर्जी से […]

कोलकाता. रिलायंस और एयरटेल के बाद अब टाटा डोकोमो भी महानगर में फोर जी परिसेवा शुरू करने जा रही है. फोर जी परिसेवा शुरू करने के मद्देनजर ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के लिए कंपनी ने कोलकाता नगर निगम से संपर्क किया है. इस संबंध में टाटा डोकोमो के अधिकारियों ने सोमवार को मेयर शोभन चटर्जी से मुलाकात की और उनसे शहर में ऑप्टिकल फाइनल बिछाने की अनुमति मांगी. बैठक की समाप्ति के बाद मेयर ने बताया कि रिलायंस और एयरटेल पहले ही अपनी फोर जी सेवा के लिए महानगर में ऑप्टिकल फाइबर बिछा चुके हैं. वोडाफोन भी इस प्रक्रिया में शामिल है. एयरसेल समेत कुछ अन्य मोबाइल कंपनियों ने भी प्रस्ताव दिया है. अब नया प्रस्ताव टाटा डोकोमो का आया है, जो महानगर के 13 किलोमीटर इलाके में ऑप्टिकल फाइबर लगाना चाहता है. शायद शुरुआती चरण में कंपनी छोटे स्तर पर काम करना चाहती है. श्री चटर्जी ने बताया कि टाटा डोकोमो को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अन्य टेलिकॉम कंपनियों को जो सुविधा प्रदान की गयी है, वही सुविधा उसे भी दी जायेगी. मोबाइल कंपनियां जिस तरह महानगर में उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं, इससे शहर वासियों को ही फायदा पहुंचेगा. जो अच्छी बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें