थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा

हावड़ा. तृणमूल कांग्रेस के पार्षद विनय सिंह के भाई विनोद सिंह की हत्या के मामले को लेकर 35 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से शिवपुर के थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिला उपाध्यक्ष कल्पनाथ राय के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता थाना पहुंचे व ज्ञापन सौंपा. वार्ड 35 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:06 PM

हावड़ा. तृणमूल कांग्रेस के पार्षद विनय सिंह के भाई विनोद सिंह की हत्या के मामले को लेकर 35 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से शिवपुर के थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिला उपाध्यक्ष कल्पनाथ राय के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता थाना पहुंचे व ज्ञापन सौंपा. वार्ड 35 के पार्षद विनय सिंह ने कहा कि इलाके के लोगों को डराने के लिए आरोपी पक्ष के परिजनों ने बाहर से यहां अज्ञात लोगों को बुलाया है. वे लोग यहां के लोगों व इस घटना से जुड़े गवाहों को डरा-धमका रहे हैं. इसके विरोध में ज्ञापन दिया गया है. इस मौके पर ब्लॉक तृणमूल महासचिव राम प्रकाश राय, कार्यकारी अध्यक्ष भरत साव, ओम प्रकाश सिंह सहित वार्ड स्तर के कई नेता उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि छह अप्रैल को शालीमार रेल यार्ड में विनोद व राजेश पर गोली चलायी गयी थी. 11 दिनों बाद विनोद की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version