छीटमहल के लोगों ने नाम मतदाता सूची में जल्द शामिल करने के लिए होंगे प्रयास: सुनील गुप्ता

हल्दिया. छीटमहल के लोगों के नाम मतदाता सूची में जल्द शामिल कराने के लिए चुनाव आयोग हर किस्म की कोशिश करेगा. सोमवार को हल्दिया में मतदाता सूची से संबंधित एक विशेष बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने यह कहा. उनका कहना था कि अभी तक छीटमहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 10:06 PM

हल्दिया. छीटमहल के लोगों के नाम मतदाता सूची में जल्द शामिल कराने के लिए चुनाव आयोग हर किस्म की कोशिश करेगा. सोमवार को हल्दिया में मतदाता सूची से संबंधित एक विशेष बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने यह कहा. उनका कहना था कि अभी तक छीटमहल को लेकर उनके पास किसी किस्म की नोटिफिकेशन नहीं आई है. मीडिया से जमीन हस्तांतरण की बात जानी है. इस पर गृह मंत्रालय की अधिसूचना आयेगी. मतदाता सूची में नाम शामिल कराने संबंधित अधिसूचना आने के बाद इसकी आगे की कार्रवाई होगी.त उन्होंने यह भी कहा कि इवीएम मशीन में उम्मीदवारों के नाम व चुनाव चिह्न के अलावा उम्मीदवार की तसवीर देने की भी व्यवस्था की गयी है. देश भर में अब से सभी चुनाव में इवीएम मशीन में उम्मीदवार की तसवीर रहेगी. इससे मतदाताओं को काफी सुविधा होगी. सोमवार को हल्दिया भवन में बैठक में डीएम अंतरा आचार्य, एसडीओ व विभिन्न ब्लॉक अधिकारी मौजूद थे.