कोस्ट गार्ड के उपमहानिरीक्षक शरद मंत्री सेवानिवृत्त
(फोटो) हल्दिया. द कमांडर कोस्ट गार्ड जिला मुख्यालय-8 के उप महानिरीक्षक तथा तटरक्षक मेडल विजेता शरद मंत्री मंगलवार को सेवानिवृत्त होंगे. 2012 के 30 मार्च को उन्होंने डिस्ट्रक्टि पश्चिम बंगाल की कमान संभाली थी. अपने कार्यकाल में उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की. इनमें सागर मेले में दो वर्ष तक सर्च एंड रेस्क्यू मिशन शामिल है, […]
(फोटो) हल्दिया. द कमांडर कोस्ट गार्ड जिला मुख्यालय-8 के उप महानिरीक्षक तथा तटरक्षक मेडल विजेता शरद मंत्री मंगलवार को सेवानिवृत्त होंगे. 2012 के 30 मार्च को उन्होंने डिस्ट्रक्टि पश्चिम बंगाल की कमान संभाली थी. अपने कार्यकाल में उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की. इनमें सागर मेले में दो वर्ष तक सर्च एंड रेस्क्यू मिशन शामिल है, जिसमें 150 जानें बचायी गयीं. साथ ही 130 बांग्लादेशी मछुआरों को पकड़ा गया, जिनके पास से 4.5 करोड़ रुपये मूल्य की चंदन की लकड़ी भी पकड़ी गयी. कोस्ट गार्ड में डीआइजी शरद मंत्री ने साढ़े तीन दशक गुजारे.